Language: English

प्रक्रिया

लाभार्थी को जिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा उसकी व्याख्या एवं रुपरेखा सहित अपेक्षित प्रपत्र प्राप्त होने पर समिति द्वारा शीघ्रातिशीघ्र प्रपत्र पर संज्ञान लिया जायेगा, प्रार्थना पत्र की प्राप्ति के १५ दिनों में लाभार्थी को वाद के सम्बन्ध में समिति द्वारा प्रारंभिक प्रतिक्रिया स्वरुप लिए गए निर्णय से सूचित किया जायेगा। लाभार्थी को आगे की जाने वाली कार्यवाही से भी अवगत कराया जायेगा तथा अधिकृत अधिवक्ता से प्रारंभिक वार्ता के लिए के लिए नियत समय तथा दिनांक की सूचना दी जाएगी। जहा पर समिति इस निष्कर्ष पर पहुँचती है की हस्तगत प्रकरण आगे कार्यवाही योग्य नहीं है तो इस तथ्य की सूचना लाभार्थी को प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के १५ दिनों में दे दी जाएगी। प्रार्थी को प्रकरण के सम्बन्ध में अधिकृत अधिवक्ता द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में स्पष्ट व्याख्या सहित सूचित किया जायेगा।

जहाँ समिति द्वारा निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था है वही यदि वाद उच्च न्यायालय के अथवा मध्यथता एवं सामंजस्य केंद्र, उच्च न्यायालय के समक्ष है तो उस दशा में नियत शुल्क देय होगा।


शुल्क संरचना


[अ] अधिवक्ताओं का मानदेय
[१.] समिति द्वारा अधिकृत अधिवक्ताओं को (वरिष्ठ अधिवक्ता को छोड़कर) किसी भी मामले के लिए रु २५,००० /- कुल मानदेय देय होगा, जिसमे याचिका का प्रारूपण, प्रस्तुतीकरण, वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सहयोग (यदि आवश्यक हो), वार्ता तथा पक्षकार की ओर से न्यायालय के समक्ष उपस्थिति सम्मिलित है।

[२.] मानदेय दो स्तरों में देय होगा -
(क) रु १२,५०० /- प्रकरण की प्रारंभिक सुनवाई अथवा प्रस्तुतीकरण के समय
(ख) रु १२,५०० /- प्रकरण की अंतिम सुनवाई के समय
(ग) यदि मामला प्रारंभिक सुनवाई के समय ही समाप्त हो जाता है तो अधिकृत अधिवक्ता को मानदेय स्वरुप रु १२,५०० /- मात्र देय होगा।

[३.] पूर्व सूचना प्रार्थना पत्र (कैविएट) के प्रस्तुतीकरण के लिए कुल रु १०००/ मानदेय होगा (मामले की न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतीकरण के समय उपस्थिति को छोड़कर)।

[ब] वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए मानदेय
[१.] याचिका के प्रस्तुतीकरण या प्राथमिक सुनवाई के समय अधिकृत अधिवक्ता की उपस्थिति के लिए (वादी अथवा प्रतिवादी की ओर से ) रु ७५००/- या अधिकतम रु १५,००० /- प्रति सुनवाई दिवस पर उपस्थिति के लिए।

[२.] याचिका के अंतिम सुनवाई के समय उपस्थिति के सापेक्ष मानदेय रु १०,००० /- या अधिकतम रु २०,००० /- प्रति उपस्थिति होगा।

[स] व्यय दर सूची
१) फोटो कॉपी व्यय - रुपये २/- प्रति पृष्ठ
२) स्टेनो व्यय - रुपये १२/- प्रति पृष्ठ
३) कम्प्यूटर टंकण - लेज़र प्रिंट
(अ) मूल कंप्यूटर प्रिंट के लिए - रु २० / - प्रति पृष्ठ
(ब) अतिरिक्त पृष्ठों के लिए - रु ५ / - प्रति पृष्ठ

अन्य विविध व्यय
शपथ पत्रों के लिए - रु ३०० / - प्रति शपथ पत्र
अतिरिक्त व्यय - १५००/ - (समेकित)
नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में आये व्यय - रु ५००/ - (एक पार्टी को भेजे गए नोटिस)

[द] माननीय उच्च न्यायालय के अद्यतन संशोधित नियमों के अनुसार याचिका पर न्यायालय शुल्क देय होगा।