Language: English
त्वरित पूछे गए प्रश्न
प्रश्न संख्या १ - मध्यम आय समूह योजना क्या है ?
समिति मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियो को अर्थात जिन नागरिको की सकल वार्षिक आय रु ६,००,००० /- से रु १२,००,००० /- है, विधिक सेवाएं प्रदान करती है।
प्रश्न २- यह योजना किस न्यायालय के सापेक्ष लागू है ?
मध्यम आय वर्ग समूह के सभी व्यक्तियों को जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय अथवा उसकी पीठ के क्षेत्राधिकार क्षेत्र में निवास करते है, इस योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रश्न ३ - लाभान्वित होने की क्या प्रक्रिया है ?
विधिक सहायता प्राप्त करने के इच्छुक किसी भी पात्र व्यक्ति को संपर्क सूची में नामित व्यक्ति (विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है) को सम्बोधित करते हुए अपनी विधिक समस्याओ के संक्षिप्त विवरण सहित संपर्क करना होगा, समिति द्वारा आतंरिक जाँच एवं आवेदन को संसाधित करते के पश्चात् , संपर्क व्यक्ति द्वाराअन्य विवरण आवेदक को इस तथ्य से अवगत कराया जायेगा की क्या उसे इस योजना के अंतर्गत योग्य पाया गया है, यदि हाँ तो आवेदन पत्र के कार्यभार सौपे गए अधिकृत अधिवक्ता के नाम तथा अन्य विवरण आवेदक को उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रश्न ४ - क्या आवेदक द्वारा चयनित अधिवक्ता को मामला अधिकृत किया जायेगा ?
समिति को पैनल के बाहर से अधिवक्ता अधिकृत करने के विशेषाधिकार होगा, जहाँ लाभार्थी प्रदान की गयी सेवाओं से संतुष्ट नहीं है, वह संबद्ध संपर्क व्यक्ति को सम्बोधित कर सूचित कर सकता है, जिस पर समिति द्वारा विधिवत विचार किया जायेगा।
प्रश्न ५ - आवेदक द्वारा क्या-क्या कागजात दाखिल करने आवश्यक है ?
आवेदकों को पूर्ण दस्तावेजों सहित एम् आई जी समिति को आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है।
प्रश्न ६ - अधिवक्ता को भुगतान की प्रक्रिया क्या है?
विधिक परामर्श सेवाएं नि: शुल्क होंगी। यदि पात्र व्यक्ति उच्च न्यायालय में वास्तविक याचिका दायर करने की इच्छा रखता है, तो उसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लागत का वहन करना होगा।
प्रश्न ७ - अधिवक्ताओ और अन्य खर्चों के लिए शुल्क की अनुसूची क्या है?
शुल्क संरचना के तहत देखें ।